Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें 86 साल के बुजुर्ग की हार्ट सर्जरी कर दिया जीवनदान

86 साल के बुजुर्ग की हार्ट सर्जरी कर दिया जीवनदान

21
0

। सवाई मानसिंह अस्पताल में कॉर्डियक सर्जन डॉ. रामगोपाल यादव ने 86 वर्षीय बुजुर्ग की हार्ट सर्जरी कर नया जीवनदान दिया है। भरतपुर चांदपुरा निवासी हरीसिंह पिछले दो साल से सीने में दर्द से परेशान था। उसने कई अस्पतालों के डॉक्टर्स को इसके इलाज के लिए संपर्क किया, लेकिन उसकी उम्र अधिक होने तथा तंबाकू का अधिक उपयोग करने के कारण उसके लंग्स और गुर्दे भी कमजोर होने के कारण अधिकांश डॉक्टरों ने उसके इलाज के लिए मना कर दिया था। इसके बाद हरीसिंह के परिजनों ने उसे एसएमएस अस्पताल के कॉर्डियक सर्जन डॉ. रामगोपाल यादव से संपर्क किया। डॉ. रामगोपाल शर्मा बताते है कि अधिक उम्र होने के बावजूद जब हमने मरीज की एंजियोग्राफी सहित अन्य जांचे कराई तो पता चला कि उसके लग्स और गुर्दे भी सुचारु रूप से काम नहीं कर रहे है। ऐसे में उसकी जान को खतरा हो सकता है। लेकिन उसके बावजूद भी हमें अपनी की मदद से हरीसिंह का सफल ऑपरेशन करने में कामयाबी हासिल की।

भामाशाह योजना के तहत हुआ निशुल्क इलाज
अनस्टेबल एंजाइना के बारे में बारे में बताते हुए डॉ. यादव ने कहा कि इस बीमारी में मरीज के दिल में लगातार दर्द होता है। वह अपनी दिनचर्या के काम भी करने में दूसरों पर निर्भर हो जाता है। वह 15 सिंतबर को एसएमएस अस्पताल में भर्ती हुआ था और उसका 25 सिंतबर को सफल ऑपरेशन किया गया। वह अब इस बीमारी से पूरी तरह स्वस्थ्य हो चुका है और एक-दो दिन में उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।

डॉ. यादव ने बताया कि हरीसिंह भामाशाह योजना के तहत आता है। जिसके कारण उसका एसएमएस अस्पताल में पूर्णरूप से निशुल्क ऑपरेशन किया गया जबकि इसी ऑपरेशन को बिना भामाशाह वाले के लिए करीब 70 हजार और निजी अस्पताल में कम से कम डेढ़ से दो लाख का खर्च आता।