Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ – केन्द्रीय जेल रायपुर में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह...

छत्तीसगढ़ – केन्द्रीय जेल रायपुर में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह आज : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल करेंगे ‘बापू की करूणा का संचार, जेलों में सदाचार’ विषय पर सप्ताहव्यापी कार्यक्रमों का शुभारंभ…

54
0

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह के अंतर्गत कल एक अक्टूबर को सवेरे 10.45 बजे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल केन्द्रीय जेल रायपुर में ‘बापू की करूणा का संचार, जेलों में सदाचार’ विषय पर आधारित सप्ताहव्यापी कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे।

गृह एवं जेल मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। कृषि मंत्री श्री रवीन्द्र चौबे, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, सांसद श्री सुनील सोनी, विधायक सर्वश्री सत्यनारायण शर्मा, श्री बृजमोहन अग्रवाल, श्री कुलदीप सिंह जुनेजा, श्री विकास उपाध्याय और रायपुर नगर निगम के महापौर श्री प्रमोद दुबे विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के अतिथि वक्ता वरिष्ठ पत्रकार श्री सोपान जोशी होंगे।