Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें बिहार में एलीयन ने भेजा अपना दूत जानें क्या है सच?

बिहार में एलीयन ने भेजा अपना दूत जानें क्या है सच?

47
0

ऐसा कहा जा रहा था कि यह पत्‍थर किसर दूसरे ग्रह का टुकड़ा है. लोगों का दावा है कि यह पत्थर आसमान से गिरा और जमीन में 4 से 5 फिट अंदर धंस गया.ग्रामीणों की मानें तो खेत में आसमान से तेज आवाज के साथ पत्थर गिरा था. जो एक धान के खेत में कुछ फीट नीचे धंस गया.

मधुबनी(Madhubani): बिहार के मधुबनी में आसमानी पत्थर गिरने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. दरअसल, जिले के लौकही थाना स्थित कौरयाही गांव के भगवानपुर चौड़ी में धान के खेत में अचानक आसमान से एक 15 किलो का पत्थर गिरा. उसके गिरने की आवाज लगभग पांच किलोमीटर तक सुनाई दी.

लोगों ने शुरु कर दी थी पूजा-अर्चना

गांव वालों का दावा है कि पत्थर गिरने वाली जगह पर कुछ देर के लिए सफेद धुंआ देखा गया था और उसके पास की जमीन भी गर्म हो गई थी. इस घटना की जानकारी मिलते ही पत्थर को देखने के लिए आसपास के गांवों के लोगों की भीड़ जुटने लगी. कई लोग तो उसे भगवान का चमत्कार मानकर पूजा-अर्चना करने लगे.

सीएम ने पत्थर का किया अवलोकन

वहीं इसकी खबर मिलते ही सीएम नीतिश कुमार ने पत्थर को संग्रहालय में रखने की बात कही थी ताकी आम लोग इस पत्थर को देख सकें. आसमान से गिरे इस 15 किलो के पत्थर को आज पटना लाया गया है. इस पत्थर को बिहार संग्रहालय में रखा जाएगा. वहीं आसमानी पत्थर को पटना लाए जाने के बाद खुद सीएम नीतीश कुमार ने उस पत्थर का अवलोकन किया है.

क्या कहते हैं वैज्ञानिक

वैज्ञानिकों का मानना है कि यह घटना उल्कापिंड गिरने की घटना हो सकती है. आसमान में चार्ज के कारण लाइटनिंग होता है जिसकी वजह से पत्थर मैग्नेटिक प्रॉपर्टी में बदल जाता है. वहीं वैज्ञानिक इस बात की जांच कर रहे हैं कि आखीर एटमॉसफियर में इतनी भारी बॉडी कहां से आई.