Home मनोरंजन VIDEO : राखी सावंत ने पहले दिखाए ‘पति’, अब बोलीं -मैं मां...

VIDEO : राखी सावंत ने पहले दिखाए ‘पति’, अब बोलीं -मैं मां बनने जा रही हूं

140
0

राखी सावंत इन दिनों अपने फैंस के साथ लुका-छिपी का खेल खेल रही हैं. हाल ही में उन्‍होंने एक वीडियो शेयर कर फैंस को अपना पति पहचानने का टास्‍क दिया था और अब एक नया वीडियो लेकर आई हैं. पिछले कुछ दिनों से राखी सावंत अपनी अचानक हुई शादी और अभी तक छिपे हुए पति के चलते सुर्खियां बटोर रही हैं. वहीं, इसी बीच उनके तलाक से लेकर प्रेग्नेंसी तक हर तरह की अफवाहें उड़ चुकी हैं. हालांकि, हाल ही में राखी सावंत ने खुद वीडियो शेयर करके कह दिया है कि वो अपने पति के पास यूके पहुंच चुकी हैं. अब राखी ने एक दिन पहले एक नया वीडियो शेयर किया है.

अपने इस नए वीडियो में राखी सावंत कहती हुई नजर आ रही हैं कि ‘वह प्रेग्‍नेंट हैं.’ दरअसल यह एक फनी वीडियो है. वीडियो में राखी कहती हैं, ‘जानू मैं मां बनने जा रही हूं. ये कैसे हो सकता है, मैं तो इंग्‍लैंड में था..’ आप भी देखें राखी का यह वीडियो.

राखी ने कुछ समय पहले ही मीडिया से बातचीत में खुलासा किया था कि उन्होंने 28 जुलाई को मुंबई के जे डब्ल्यू मैरियट होटल में एनआरआई रितेश से शादी कर ली है. जिसके बाद से ही राखी अपने सोशल एकाउंट और कई इंटरव्यूज में भी अपने पति का जिक्र करती दिखाई दी हैं लेकिन अब तक उनका चेहरा नहीं दिखाया है.

बीते दिनों ऐसी खबरें भी आई थीं कि राखी अपने पति के साथ ‘बिग बॉस’ सीजन 13 में एंट्री कर सकती हैं, हालांकि इस सीजन में राखी नहीं दिखने वाली हैं.