Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें छेड़छाड़ का विरोध करने पर छात्रा को पीटा, बोला- प्यार कर, नहीं...

छेड़छाड़ का विरोध करने पर छात्रा को पीटा, बोला- प्यार कर, नहीं तो पिट

51
0

छेड़छाड़ का विरोध करना एक छात्रा को महंगा पड़ गया। दो युवकों ने उसे ट्यूशन पढ़ने के बाद बुरी तरह से मारी पीटा। छात्रा के पिता ने आरोपी युवकों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी है।

ब्लाक क्षेत्र के एक गांव की एक छात्रा मोहल्ला भूपसिंह में ट्यूशन पढ़ने आती है। मंगलवार को भी वह रोजाना की तरह की ट्यूशन पढ़ने आई थी। बताते है कि पंडो वाले कुआं के पास स्कूटी सवार तीन युवकों ने उससे छेड़छाड़ की। छात्रा के विरोध करने पर युवक तबतो चले गए। छात्रा टयूशन को आ गई।

टयूशन छूटने के बाद आये तीन युवकों में से दो युवकों ने छात्रा की बुरी तरह से पिटाई लगा दी। तथा फरार हो गए। छात्रा ने इस घटना के बारे में अपने परिजनों को बताया। गुरूवार को छात्रा के पिता अपनी पुत्री एवं टयूटर को साथ लेकर कोतवाली पहुंचे। तथा पुलिस से युवकों की करतूत बताई।

छात्रा ने पुलिस को बताया कि युवक आये दिन उससे छेड़छाड़ करते है। विरोध किया तो उन्होंने मारापीटा। पुलिस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

मनचलों ने युवतियों को फंसाने का नया ट्रेंड निकाला है। वह अक्सर युवतियों को फंसाने के लिए उनका पीछा करते है। विरोध करने पर उनसे मारपीट करते है। या फिर युवती के परिजनों से उसकी झूठी शिकायत लगाकर परेशान करते है। अधिकांश युवती मनचलों की इन हरकतों के आगे कुछ नहीे बोल पाती है।