Home छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल बोले-इमरान खान की क्या हैसियत जो हमारे देश के...

CM भूपेश बघेल बोले-इमरान खान की क्या हैसियत जो हमारे देश के मामलों में बोलें

18
0

 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर निशाना साधा है. पाक पीएम इमरान खान के कांग्रेस को लेकर यूएन (UN) में दिए भाषण के बाद सीएम बघेल ने बयान दिया है. बुधवार को दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने कहा देश में हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विरोध करते रहेंगे, लेकिन देश के बाहर हम सरकार के साथ हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने यूएन में कांग्रेस पार्टी का हवाला देते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी पर सवाल उठाए थे.

सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर से दिल्ली रवाना होने के दौरान एक ट्वीट भी किया है. सीएम भूपेश बघेल ने लिखा- ‘इमरान खान की क्या हैसियत जो हमारे देश के आंतरिक मामलों में बोले? वो अपना देश संभाले. हम अपने प्रधानमंत्री की नीतियों से सहमत-असहमत होंगे, चर्चा करेंगे, सवाल उठाएंगे, उनसे जवाब मांगेंगे. देश के बाहर प्रधानमंत्री का प्रत्येक कदम देश का कदम होता है और कांग्रेस पार्टी उसके साथ है.’

इमरान खान की क्या हैसियत जो हमारे देश के आंतरिक मामलों में बोले? वो अपना देश संभाले।

हम अपने प्रधानमंत्री की नीतियों से सहमत-असहमत होंगे, चर्चा करेंगे, सवाल उठाएंगे, उनसे जवाब मांगेंगे।

देश के बाहर प्रधानमंत्री का प्रत्येक कदम देश का कदम होता है और कांग्रेस पार्टी उसके साथ है।

केन्द्रीय मंत्री से करेंगे मुलाकात
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार की सुबह रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुए. दिल्ली में केन्द्रीय खाद्य और उपभोक्ता मामले के मंत्री राम विलास पासवान से करेंगे मुलाकात. राज्य में केन्द्रीय पुल से अधिक चावल उपार्जन की अनुमति देने के लिए केन्द्र सरकार से आग्रह​ करेंगे. इसके साथ ही अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी.