Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव : लॉज में पुलिस की रेड, देह व्यापार मामले में चार...

राजनांदगांव : लॉज में पुलिस की रेड, देह व्यापार मामले में चार युवतियों के साथ धरे गए तीन युवक

87
0

शहर के पुराना बस स्टैंड स्थित लॉज में एक बार फिर सेक्स रैकेट का मामला सामने आया है, जिसमें कोतवाली पुलिस ने चार युवतियों के साथ तीन युवकों को संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया है। इस बार देह व्यापार का खेल सुरेश लॉज में चल रहा था। शुक्रवार की सुबह युवक-युवतियों की संदिग्ध गतिविधि को देख मुखबीरों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस की टीम ने लॉज में रेड मारकर देह व्यापार का पर्दाफाश किया। चार युवती व तीन युवकों के साथ पुलिस ने सुरेश लॉज के संचालक सत्यप्रकाश सोनी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि सभी युवक व युवती राजनांदगांव जिले के अंबागढ़ चौकी, घुमका व डोंगरगांव के अलावा जांजगीर चांपा के हैं। देह व्यापार के मामले में दो माह के भीतर पुलिस की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले जुलाई महीने में कोतवाली पुलिस ने पुराना बस स्टैंड में ही कैलाश व चंद्रा लॉज से सेक्स रैकेट के मामले में 18 जोड़ो की गिरफ्तारी की थी। शहर के पुराना बस स्टैंड में लगातार जिस्मफरोशी के व्यापार की शिकायत को लेकर रहवासियों में काफी आक्रोश है।

सुबह मिली पुलिस को सूचना

शुक्रवार की सुबह ही मुखबीर के माध्यम से कोतवाली पुलिस को पुराना बस स्टैंड स्थित सुरेश लॉज में युवक-युवतियों की संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिल गई थी। दोपहर करीब सवा 12 बजे पुलिस ने टीम बनाकर लॉज में रेड मारी। लॉज के अलग-अलग कमरों में पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में चारों युवती और तीनों युवक को पकड़ा। इसके बाद सभी जोड़ों को पुलिस थाने ले आयी। अपराध दर्ज करने के बाद सभी को न्यायालय में पेशकर रिमांड पर भेजा गया।

जांजगीर चांपा से पहुंचा था जोड़ा

पुलिस ने बताया कि सेक्स रैकेट में धरे गए जोड़ों में एक जोड़ा जांजगीर चांपा का है। युवक चांपा का है और युवती चांपा से लगे ग्राम बलौदा की है। इसके अलावा राजनांदगांव जिले के अंबागढ़ चौकी, डोंगरगांव व घुमका के युवक-युवती को लॉज से गिरफ्तार किया गया है। खबर तो यह है कि पुलिसिया कार्रवाई से बचने सेक्स रैकेट में पकड़ी गई एक युवती स्कूल ड्रेस पहनी थी। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

दो माह पहले ही 18 जोड़ों को किया था गिरफ्तार

शहर के भरकापारा पुराना बस स्टैंड स्थित लॉज में सेक्स रैकेट का यह पहला मामला नहीं है। दो माह पहले भी कोतवाली पुलिस ने देह व्यापार के मामले में 18 जोड़ों को गिरफ्तार किया था। मोहल्लेवासियों की शिकायत पर पुलिस ने भरकापारा के कैलाश लॉज में छापामार कार्रवाई की थी। यहां कैलाश लॉज के अलावा चंद्रा लॉज में भी पुलिस ने सेक्स रैकेट का मामला पकड़ा था। यही नहीं इस कार्रवाई के कुछ दिन पहले भी पुलिस ने हाइवे की सर्विस रोड से लगे सोनू होटल में तीन जोड़ों को गिरफ्तार किया था। लॉज व होटल के रजिस्टर में इनकी इंट्री भी नहीं थी। मामले में लाज संचालकों की लापरवाही मिलने पर पुलिस ने कैलाश व चंद्रा लॉज के संचालकों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

रहवासियों में भड़का आक्रोश

होटल और लॉज में लगातार देह व्यापार का मामला सामने आने के बाद भरकापारा पुराना बस स्टैंड के रहवासियों का आक्रोश बढ़ गया है। पिछली कार्रवाई में भी मोहल्ले के लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने देह व्यापार का मामला पकड़ा था। इसके बाद से मोहल्ले के लोगों में लॉज संचालकों के खिलाफ काफी रोष है। रहवासियों की मानें तो इन लॉजों में प्रेमी जोड़ों के अलावा अन्य महिला-पुरुषों की संदिग्ध गतिविधियां लंबे समय से चल रही है। यही नहीं इनके अलावा और भी कई लॉज व होटल हैं, जहां देह व्यापार से जुड़ी महिला और पुरुष आए दिन आते-जाते रहते हैं।

पुलिस नहीं कर रही निगरानी

लॉज व होटलों में लगातार देह व्यापार से जुड़े मामले सामने आने के बाद भी पुलिस इनके संचालकों पर सख्ती नहीं दिखा रही है। जबकि लॉज व होटल संचालकों की मनमानी खुलकर सामने आ चुकी है। संदिग्ध गतिविधि वाले युवक-युवतियों की लॉज के रजिस्टर में इंट्री तक नहीं की जा रही है। बिना पहचान किए लोगों को आसानी से कमरा दिया जा रहा है। अगर पुलिस पुराना बस स्टैंड समेत शहर के सभी होटल व लॉज में छापामार कार्रवाई करेगी तो संचालकों की लापरवाही सामने आ सकती है। इससे व्यवस्था में भी सुधार किया जा सकता है।

‘मुखबीर की सूचना पर टीम सुरेश लॉज पहुंची थी। रेड कार्रवाई में तीन युवकों समेत चार युवतियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। मामले में पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई कर सभी को रिमांड में भेज दिए हैं। लॉज संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।’

-श्याम सुंदर शर्मा, सीएसपी