Home मनोरंजन VIDEO : मां दुर्गा के गाने पर जमकर थिरकीं नुसरत जहां और...

VIDEO : मां दुर्गा के गाने पर जमकर थिरकीं नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती, वायरल हुआ वीडियो

28
0

पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू हो गई हैं. दुर्गा पूजा के इस महापर्व के शुरू होने से पहले लोकसभा सांसद और अभिनेत्री नुसरता जहां और मिमी चक्रवर्ती ने मां दुर्गा के एक गाने पर साथ में डांस किया. इन दोनों सासंदों के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अभी तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं.

नुसरत और मिमी के साथ वीडियो में अभिनेत्री सुभाश्री गांगुली भी डांस करती हुई दिखीं. इस गाने में तीनों अभिनेत्रियां बिल्कुल ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दीं.

नुसरत जहां ने बहुत सुंदर सी साड़ी पहनी हुई है और साथ में हैवी ज्वेलरी पहनी है. हाथ में चूड़ा और मांग में सिंदूर के साथ नुसरत बहुत ही सुंदर लग रही हैं.

वहीं मिमी चक्रवर्ती ने हरे रंग की साड़ी पहनी है. नुसरत की तरह उन्होंने भी हैवी ज्वेलरी डाली है, जो कि उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही है.

मां दुर्गा पर बने इस गाने को टॉलीवुड कंपोजर इंद्रदीप दास गुप्ता ने कंपोज किया है. गाने में नुसरत और मिमी का डांस सभी को खूब भाया है.

यहां देखें वीडियो-