Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें रामलीला में इतना डूब गया दशरथ बना व्यक्ति, राम के वियोग में...

रामलीला में इतना डूब गया दशरथ बना व्यक्ति, राम के वियोग में हकीकत में तोड़ दिया दम

16
0

हरियाणा के झुंझनू से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. यहां पर रामलीला के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना हरियाणा के झुंझुनू जिले के मलसीसर इलाके की है. कंकडेऊ गांव में इन दिनों रामलीला चल रही है. वहां कुंदनलाल नामक व्यक्ति राजा दशरथ का किरदार निभाता था. लेकिन अब उस व्यक्ति की मौत हो चुकी है.

कुंदनलाल की मौत रामलीला में भगवान राम के वन जाने के बाद दशरथ के मरने के अभिनय के दौरान हुई. रामलीला देख रहे लोगों को लगा कि कुंदनलाल अभी भी अभिनय कर रहे हैं. लेकिन वे अपनी जान गंवा चुके थे. लेकिन जैसे ही पता चला कि कुंदनलाल का निधन हो चुका है. रामलीला देख रहे लोग रोने लगे.

कुंदनलाल की मौत के बाद रामलीला आयोजकों ने समय से पहले ही रामलीला के समापन की घोषणा कर दी. फिर उनके पार्थिव शरीर को रामलीला कमेटी ने उनके घर पहुंचाया. उनके अंतिम दर्शन के लिए वहां लोगों की भीड़ लग गई.

किसी को विश्वास नहीं हो रहा है कि कुंदनलाल अपने अभिनय में इतना डूब जाएंगे कि उनकी मौत हो जाएगी. कुंदनलाल पिछले कई सालों से रामलीला में राजा दशरथ का किरदार निभा रहे थे. उनके अभिनय को लोग खूब सराहते थे.