Home समाचार चाहे जो भी हो, छोटे कपड़ों से महिलाओं का चरित्र नापने वालों...

चाहे जो भी हो, छोटे कपड़ों से महिलाओं का चरित्र नापने वालों के खिलाफ खड़ी रहूंगी: पहलवान बबीता फोगाट

49
0

हरियाणा के नामी पहलवान महावीर फोगाट की पहलवान बेटी बबीता फोगाट ने कहा है कि जब भी मुझे महिलाओं के खिलाफ कुछ नजर आएगा, मैं उसे सबके सामने लाऊंगी। जो लोग छोटे कपड़ों से महिलाओं का चरित्र नापते हैं, उनके खिलाफ खड़ी होउंगी। महिला को सम्मान राजनीति में मेरी प्राथ​मिकता में रहेगा। आगामी चुनावों के लिए भी मैं पूरी तरह तैयार हूं। पार्टी जहां से कहेगी वहां से चुनाव भी लड़ने को तैयार हूं।”

बता दें कि, बबीता फोगाट ने अपने पिता महावीर फोगाट के साथ बीते 12 अगस्त को भाजपा ज्वॉइन कर ली थी। हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर की जो नौकरी बबीता को मिली थी, उसे भी उन्होंने छोड़ दिया। बहरहाल वह चुनाव लड़ने के मूड़ में हैं।

“राजनीति हो या खेल, महिला सम्मान के लिए सदा खड़ी रहूंगी”

बकौल बबीता, “कुश्ती में अपने दावपेंच तो सबने देखे, किंतु अब मैंने राजनीति के दंगल में कदम रख लिया है। चाहे राजनीति हो या खेल, महिला सम्मान मेरे लिए सबसे ऊपर रहेगा। हरियाणा में नेता कभी महिलाओं के कपड़ों, तो कभी अन्य मुद्दों पर कमेंट करते रहते हैं। मेरा उनके लिए कहना है कि मैं उनके खिलाफ खड़ी रहूंगी। ऐसी सोच बदलना ही मेरा मकसद है। मेरे पापा ने भी इस तरह की चुनौतियों का सामना किया है।”

दंगल फिल्म के बाद आईं ज्यादा चर्चा में

वर्ष 2016 में आई आमिर खान की ‘दंगल’ फिल्म के बाद बबिता (29) और उनकी बहनें फोगाट सिस्टर्स के रूप में चर्चित हुईं। दंगल फिल्म उनके पिता और प्रसिद्ध कुश्ती कोच महावीर सिंह फोगट के संघर्ष के बारे में थी, जिसमें बबीता और उनकी बहन गीता फोगट को प्रशिक्षित किया गया था, बाद में वो अंतराष्ट्रीय मेडल जीतती हैं। यह फिल्म भारत में सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई। दुनियाभर में ‘दंगल’ ने 2 हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई की।