Home समाचार 25 हजार से भी कम में कर सकते हैं रोमांचक सफर, आईआरसीटीसी...

25 हजार से भी कम में कर सकते हैं रोमांचक सफर, आईआरसीटीसी दे रहा है पैकेज

31
0

अगर आप मेघालय घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए आईआरसीटीसी खास पैकेज लेकर आया है। IRCTC के इस पैकेज का नाम ‘एम्यूसिंग एंड मेघालय’ है। इस टूर 5 रात और 6 दिन के लिए होगा। इस पैकेज में मॉसिनराम, जेकरेम और गुवाहाटी की सैर कराई जा सकेगी। इस पैकेज में आपको ठहरने से लेकर खाने-पीने और फ्लाइट का टिकट शामिल है। टूर की शुरुआत 18 नवंबर 2019 से होगी। इस पैकेज की खासियत यह है कि इस ट्रिप में यात्री मेघालय में मोटरसाइकिल से घूमने का मौका मिलेगा। पैकेज में कायाकिंग, केविंग और रिवर केनोइंग जैसे स्पोर्ट्स शामिल हैं

एक व्यक्ति के लिए इस पैकेज की कीमत 27,310 रुपए है। अगर दो लोग एक साथ घूमने जाते हैं तो प्रति व्यक्ति यह खर्च 23,635 रुपए हो जाएगा। हवाई यात्रा इंडिगो एयरलाइन्स से की जाएगी। सफर के दौरान आपको अलग से एक भी रुपया खर्च नहीं करना होगा। हालांकि, फ्लाइट के दौरान खाने का आपको खुद भुगतान करना होगा। पैकेज के तहत, कोलकाता से गुवाहाटी और वापसी का सफर फ्लाइट से तय होगा। कोलकाता से फ्लाइट दोपहर 12.10 मिनट पर उड़ान भरेगी और 13.55 पर गुवाहाटी उतरेगी। वहीं वापसी ट्रिप पर गुवाहाटी से 12.25 मिनट पर फ्लाइट उड़ान भरेगी और दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर कोलकाता पहुंच जाएगी।

ट्रिप डिटेल्स

दिन 01: 18.11.2019 (सोमवार): कोलकाता से गुवाहाटी दिन 02: 19.11.2019 (मंगलवार): गुवाहाटी से मॉसिनराम / मवेलिंगबना (160 किलोमीटर) दिन 03: 20.11.2019 (बुधवार): पूरे दिन एडवेंचर एक्टिविटी दिन 04: 21.11.2019 (गुरुवार): मॉसिनराम / मावलिन्ग्ना से जकार्म (55 किलोमीटर) दिन 05: 22.11.2019 (शुक्रवार):एक्टिविटी फिर वापस गुवाहाटी दिन 06: 23.11.2019 (शनिवार): गुवाहाटी से कोलकाता