Home अंतराष्ट्रीय इस शख्स के पास है हथियारों का जखीरा, सोता भी है तो...

इस शख्स के पास है हथियारों का जखीरा, सोता भी है तो बंदूक के साथ ही, नाम है ‘द ड्रैगन मैन’

18
0

आमतौर पर लोग अपनी सुरक्षा के लिए दो-चार बंदूकें रख लेते हैं, लेकिन अमेरिका में एक ऐसा शख्स है, जिसे हथियार जुटाने का शौक है। इस शख्स के पास हथियारों का जखीरा है। वह सोता भी है तो बड़ी-बड़ी बंदूकों के साथ ही।

74 वर्षीय इस शख्स का नाम है मेल बर्न्सटीन। उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी हथियार जमा करने में ही बिता दी। उनके पास 200 से ज्यादा मशीन गन, सैकड़ों अन्य बंदूकें, 80 से ज्यादा बख्तरबंद गाड़ियां और अनगिनत ग्रेनेड लॉन्चर हैं।

मूल रूप से न्यूयॉर्क के ब्रोकोलिन में रहने वाले बर्न्सटीन को हथियारों का शौक इस कदर है कि उनके बेडरूम की दीवारों पर भी बंदूकें ही बंदूकें टंगी हुई हैं। पूरे अमेरिका में सबसे ज्यादा हथियार बर्न्सटीन के पास ही हैं। उनके पास मौजूद हथियारों की कीमत अरबों में है।

बर्न्सटीन के हथियार अपने आप में खास हैं। उनके कलेक्शन में प्रथम विश्व युद्ध और वियतनाम युद्ध में इस्तेमाल किए गए हथियार भी शामिल हैं। इसके अलावा द्वितीय विश्व युद्ध में इस्तेमाल किया गया एक बंकर भी बर्न्सटीन के कलेक्शन में शामिल है।

बर्न्सटीन को उनके चाहने वाले ‘द ड्रैगन मैन’ नाम से बुलाते हैं। यह नाम उन्हें साल 1970 के आसपास मिला था। दरअसल, बर्न्सटीन ने अपनी हार्ले डेविडसन बाइक के पीछे एक ड्रैगन जोड़ दिया था, जो अपने मुंह से आग उगलता है। उनके इसी कारनामे ने उन्हें यह नाम दिलवाया।

कोलोराडो के ई पासो काउंटी में 260 एकड़ जमीन में फैला बर्न्सटीन का ‘ड्रैगन लैंड’ है। इस ड्रैगन लैंड में बने सैन्य म्यूजियम को देखने रोजाना सैकड़ों लोग आते हैं। बर्न्सटीन हथियार बेचते भी हैं। शायद ही दुनिया में ऐसी कोई बंदूक होगी, जो बर्न्सटीन के पास ना मिले।