Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : जगदलपुर से रायपुर जा रही बस धमतरी में पलटी, कई...

छत्तीसगढ़ : जगदलपुर से रायपुर जा रही बस धमतरी में पलटी, कई यात्री घायल

18
0

 गागरा पुल के पास मंगलवार अल सुबह 5:45 बजे एक तेज रफ्तार बस अचानक पलट गई। हादसे में उसमें सवार 8 से 10 यात्री घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि मनीष ट्रेवल्स की यह बस जगदलपुर से रायपुर जा रही थी।

पलटने के बाद बस से सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई, जिससे उसे अलगा हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद बस में सवार यात्री घबराकर चिल्लाने लगे थे। किसी तरह उन्हें बाहर निकाला गया। रास्ते से निकल रहे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी और यात्रियों को बस से बाहर निकालने में मदद की।