Home छत्तीसगढ़ रायपुर के उरला में इस्पात मशीन में फसने से एक मजदूर की...

रायपुर के उरला में इस्पात मशीन में फसने से एक मजदूर की मौत

13
0

उरला क्षेत्र में स्थित अविनाश इस्पात में मशीन में फसने से मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। मजदूर का नाम शिवम कुशवाह(25) है, यह साकिन सीधी मध्यप्रदेश का रहने वाला था। अभी वह उरला के न्यू राजेंद्रनगर में रहता था। घटना के बाद फैक्ट्री में साथी मजदूर और परिजन हंगामा कर रहे हैं। सूचना मिलने के बाद उरला थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उरला में फैक्ट्री में इस तरह मजदूर की मौत का यह पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी यहां फैक्ट्र‍ियों में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। मजदूरों का आरोप है कि उनकी सुरक्षा के लिए यहां कोई व्यवस्थाएं नहीं होती। ऐसे में वे जान दाव पर लगाकर यहां काम करने को मजबूर रहते हैं।