Home अंतराष्ट्रीय खुदाई के दौरान आर्कियोलॉजिस्ट की टीम को मिला 1600 साल पहले दफनाई...

खुदाई के दौरान आर्कियोलॉजिस्ट की टीम को मिला 1600 साल पहले दफनाई गई डायन का कंकाल

26
0

यूक्रेन की आर्कियोलॉजिस्ट टीम ने 1600 साल पुराने एक 25 वर्षीय महिला का कंकाल खोजा है. यह महिला जिस हालत में मिली है उसे देखकर हर कोई हैरान है. खोज के मुताबिक इस महिला को जिंदा दफनाया गया है.जी हां, इसका चेहरा नीचे करके हाथ पीछे की तरफ बांधे बांधकर टॉर्चर किया गया है. रिसर्च के अनुसार इस महिला का किसी रईस व्यक्ति के साथ संबंध था, जिस कारण इस पर काला जादू का आरोप लगाकर गांव की परंपरा के अनुसार जिंदा दफना दिया गया.

महिला के कंकाल ने खोले राज

– लेहेजाइन शहर मैं आर्कियोलॉजिस्ट टीम को खुदाई के दौरान एक 25 वर्षीय महिला का कंकाल मिला. यह महिला काला जादू का आरोप लगाकर गांव वालों द्वारा टॉर्चर की हुई थी. रिसर्च के अनुसार इस महिला को जब दफनाया गया तो उसका चेहरा जमीन की तरफ करके उसका बाया हाथ पीछे की तरफ बंधा हुआ था. प्राचीन काल में गांव वाले किसी भी महिला पर डायन या काले जादू का आरोप लगा कर प्रतिडित करते थे. गांव की मान्यता के अनुसार ऐसा करने पर या डायन फिर से गांव में नहीं आती है.

– आर्कियोलॉजिस्ट बॉरिस और शेरी के द्वारा खोजी गई इस कब्र मैं कई पारंपरिक तोहफे भी मिले ,हैं जिन से अंदाज लगाया जाता है कि इस महिला को किसी अभिशाप के चलते दफनाया गया था. इतिहासकारों के अनुसार तीसरी और चौथी सदी में लोग किसी को दफनाते वक्त एक परंपरा का पालन करते थे. जिसके तहत कब्र में खाने पीने का सामान और कुछ बर्तन रखे जाते थे.

यह थी परंपरा

इस परंपरा के अनुसार अगर गांव की कोई जवान लड़की या महिला किसी के साथ अवैध संबंध बनाती थ, या फिर कोई पुरुष उसे सेक्शुअली अब्यूज करता तो गांव वाले उस पर डायन या काला जादू का आरोप लगा देते थे .अगर कोई पुरुष किसी महिला पर आरोप लगा देता कि किसी महिला ने प्यार जताने की कोशिश की है तो गांव वाले उसे मिलकर मार देते थे.