Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें महिला को था पब्जी गेम का पार्टनर पंसद, पति से मांगा तलाक.

महिला को था पब्जी गेम का पार्टनर पंसद, पति से मांगा तलाक.

22
0

वर्तमान समय में इंटरनेट की दुनिया में अगर सबसे चर्चित गेम्स की बात करें तो इस लिस्ट में ‘Player Unknown’s Battlegrounds (PUBG)’ का नाम पहले नंबर पर आता है। इस गेम को बहुत ही कम समय के अंदर काफी ज्यादा लोकप्रियता मिली है।रोज इस गेम के कई तरह के मामले सामने आ रहे है।

जिनके बारे में जानकर रूह कांप जाती है। हमारे देश के लाखों युवाओं को भी यह अपनी चपेट में डाक्टरों के मुताबिक पबजी गेम बच्चों और युवाओं को हिंसक बना रहा है। ले चुकी है और अब इसके खतरनाक परिणाम भी सामने आने लगे हैं। हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस गेम के चक्कर में महिला ने अपने पति से तलाक मांग लिया है। क्योंकि उसको पबजी खेलने वाले साथी के साथ प्यार हो गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये मामला राजस्थान से सामने आया है। यहां पर 19 साल की महिला की शादी एक बिल्डर के साथ हुई थी।

कुछ समय पहले ही महिला ने गेम खेलना शुरू हुआ था। उसकी जानकारी गेम पर ही एक युवक से हुई।

दोनो हमेशा ही साथ गेम खेलते। बात करते करते दोनो में दोस्ती हो गई। इसके कुछ समय बाद ही दोनो में प्यार हो गया। उसे इसमें एक गेमिंग पार्टनर भी मिला।

जिसके बाद उसने पति से तलाक के कागज देकर अपने मायके आ गए। जिसके बाद पति ने ससूराल आकर पत्नी से विवाद कर लिया।महिला ने पुलिस को फोन करके कहा कि वह अपने पति से तलाक चाहती है और गेमिंग पार्टनर से शादी करना चाहती है।