Home व्यापार Nokia ने ट्रिपल कैमरे में क्या ये दमदार स्मार्टफोन लांच, जानिए क्या...

Nokia ने ट्रिपल कैमरे में क्या ये दमदार स्मार्टफोन लांच, जानिए क्या है कीमत

120
0

भारत में इन दोनो फोन्स को इस महीने के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कम्पनी ने इस संबंध में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। आज हम आपको इन दोनों फोन्स के कीमत एवं स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से बतायेंगे।

Nokia 7.1
Nokia 7.2 फोन सेयान ग्रीन, चारकोल और आइस कलर्स में मिलेगा। नोकिया 7.2 की शुरुआती कीमत 249 यूरो (करीब 19,800 रुपये) होगी। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन में वाटर ड्रोप नोच के साथ 6.3 इंच का फूल एचडी+ डिस्पले दिया गया है जो Nokia के पेटेन्ट प्योरव्यू टेक्नोलोजी के साथ आता है. परफोर्मेंस के मामले में भी यह फोन आपको निराश नहीं करेगा. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तमाल किया गया है। जिसके साथ 6 जीबी की रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इस स्मार्टफोन में 3500 mAh की बैटरी दी गई है।

Nokia ने इस बार फोन केइमेजिंग डिपार्टमेंट में खास ध्यान दिया है। नोकिया 7.2 के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर है। हैंडसेट में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

Nokia 6.2
नोकिया सेरामिक ब्लैक और आइस कलर में उपलब्ध होगा। यूरोपीय मार्केट में इसकी कीमत 199 यूरो (करीब 15,800 रुपये) से शुरू होगी। इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ प्योरव्यू डिस्प्ले दिया गया है। फोन में ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इस स्मार्टफोन में 3500 mAh की बैटरी दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए नोकिया 6.2 में भी तीन रियर कैमरे हैं। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/ 1.8 है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और साथ में एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर है। फोन में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।