Home अंतराष्ट्रीय ये कपल हर माह खर्च करता है 65 लाख रुपए

ये कपल हर माह खर्च करता है 65 लाख रुपए

61
0

लॉस एंजिलिस के हैं बेस्टियन और मारिया योट्टा। ये कपल हर महीने 65 लाख रुपए अपनी लाइफस्टाइल पर खर्च करता है। इनके पास 8.5 करोड़ रुपए का कार कलेक्शन है, जिनमें लैम्बोर्गिनी जैसी कई महंगी कारें भी हैं।
दरअसल, ये पहले जर्मनी में रह रहे थे, तो पड़ोसी उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल को देखकर जलने लगे थे। पड़ोसी उनकी कारों पर थूक देते थे। कपल ने खतरा देखकर देश छोड़ने का फैसला किया और इसके बाद वे यूएस आ गए। अब यहां वे लग्जरी लाइफ जी रहें हैं।