Home अंतराष्ट्रीय भारत-पाकिस्तान की इन लेस्बियन लड़कियों ने धूमधाम से रचाई शादी, सोशल मीडिया...

भारत-पाकिस्तान की इन लेस्बियन लड़कियों ने धूमधाम से रचाई शादी, सोशल मीडिया पर फोटोज़ वायरल

46
0

भारत और पाकिस्तान के बीच इन दिनों तनातनी चल रही है. इसी तनाव के बीच इन दोनों देशों के एक लेस्बियन कपल (Lesbian Couple) ने आपस में शादी कर ली. दोनों लड़कियों ने आपस में जश्न के साथ शादी की. इनके दोस्त और करीबी लोगों ने शादी के बीच जमकर मस्ती की.

सोशल मीडिया पर इन दोनों की तस्वीरें छाई हुई हैं. लोग इन्हें अलग-अलग तरह से बधाई दे रहे हैं.

ये लेस्बियन कपल बियांका (Bianca Maieli) और सायमा (Saima) हैं. इन दोनों के अमेरिका के कैलिफोर्निया में शादी की है. बताया जा रहा है कि क्रिश्चियन समुदाय से ताल्लुक रखने वालीं बियांका मायली कोलंबियाई-भारतीय हैं. जबकि सायमा पाकिस्तान से हैं. दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ और फिर शादी करने का फैसला कर लिया.

दोनों ने कैलिफोर्निया में शादी की. बियांका ने शादी में साड़ी पहनी, जबकि सायमा ने शेरवानी. शादी पूरे धूमधाम से की गई. दोनों के दोस्तों ने शादी में जमकर मस्ती की. बियांका लॉस एंजेलेस में डीजे व म्यूजिक प्रोड्यूसर हैं. लॉस एंजेलेस में वह काफी लोकप्रिय हैं.

सोशल मीडिया पर इन दोनों की शादी की चर्चा की जा रही है. इनके फोटोज़ वायरल हो रहे हैं.