Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें केरल की पहली ट्रांसजेडर जर्नलिस्‍ट हिदी सादिया ने चंद्रयान-2 की रिपोर्ट‍िंग कर...

केरल की पहली ट्रांसजेडर जर्नलिस्‍ट हिदी सादिया ने चंद्रयान-2 की रिपोर्ट‍िंग कर बनाया रिकॉर्ड

30
0

तिरुवनंतपुरम. चंद्रयान-2 (Chandrayaan-2) से विक्रम लैंडर के सफलतापूर्वक अलग होते ही भारत ने इतिहास रचने की दिशा में एक और कदम बढ़ा दिया है. चंद्रयान-2 (Chandrayaan-2) की इस ऐतिहासिक कामयाबी के साथ-साथ केरल की हिदी सादिया (Heidi Saadiya) ने भी नया कीर्तिमान बना दिया है. वह केरल की पहली ट्रांसजेंडर पत्रकार हैं. उन्‍होंने कैराली न्‍यूज टीवी (Kairali News) के लिए चंद्रयान-2 की रिपोर्ट‍िंग कर अपने करियर की औपचारिक शुरुआत की है. ऐसा करने वाली सादिया राज्‍य की पहली ट्रांसजेंडर हैं.

सादिया ने 31 अगस्‍त को अपनी जॉब की औपचारि‍क शुरुआत की. उन्‍हें पहले असाइनमेंट में चंद्रयान-2 की यात्रा में हो रहे घटनाक्रम को कवर करना है. News18 से बातचीत करते हुए सादिया ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि लोग अब एलजीबीटी समुदाय के लोगों को उनकी जगह दे रहे हैं.’

सादिया ने बताया, ‘त्रिवेंद्रम इंस्‍टीट्यूट ऑफ जर्नलिज्‍म से इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया में पोस्‍टग्रेजुएशन करने के बाद मैं केरली टीवी के साथ बतौर इंटर्न जुड़ गई. इंटर्न ज्‍वाइन करने के एक सप्‍ताह बाद ही चैनल ने मेरे काम को देखते हुए मुझे न्‍यूज ट्रेनी की पोस्‍ट ऑफर की.’

सादिया ने बातचीत में बताया कि इस प्रोफेशन में मैंने कोई भेदभाव महसूस नहीं किया. मेरा ऑफिस मुझे दूसरा घर लगता है. मुझे उम्‍मीद है कि भविष्‍य में एलजीबीटी समुदाय के लोगों को दूसरी जगहों पर इसी तरह का वातावरण मिलेगा. सादिया ने 18 साल की उम्र में अपना घर छोड़ दिया था. क्‍योंकि उनके माता पिता उन्‍हें स्‍वीकार नहीं कर पा रहे थे. सादिया कहती हैं कि उन्‍हें उनसे कोई शिकायत नहीं है. मैं बस इतना चाहती हूं कि वह देखें कि मैं आज ये कर रही हूं. केरल की स्‍वास्‍थ्य मंत्री केके शैलजा ने फेसबुक पर सादिया को बधाई देते हुए लिखा- ये सभी भारतीयों के लिए एक गर्व का क्षण है. शैलजा के अनुसार, सादिया ट्रांसजेंडर कम्‍यूनिटी के लिए एक प्रेरणा हैं.