Home छत्तीसगढ़ मरवाही सदन से अमित जोगी गिरफ्तार, ये लगे हैं आरोप…

मरवाही सदन से अमित जोगी गिरफ्तार, ये लगे हैं आरोप…

135
0

शपथ पत्र में नागरिकता की गलत जानकारी देने का आरोप में अजीत जोगी के पुत्र और जकांछ नेता अमित जोगी को गौरेला पुलिस ने मरवाही सदन से गिरफ्तार कर लिया है। मरवाही विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी रहीं समीरा पैकरा ने अमित जोगी के खिलाफ धोखाधड़ का मामला दर्ज कराया था।

मंगलवार सुबह से ही बिलासपुर और गौरेला पुलिस पूर्व सीएम अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी के घर पर पहुंची थी। जोगी के समर्थक भी मौके पर मौजूद थे, लेकिन उनको किनारे कर अमित जोगी को मरवाही सदन से गिरफ्तार किया गया। अमित जोगी को गिरफ्तार कर पुलिस गौरेला न्यायालय ले जा सकती है।

गौरतलब है कि समीरा पैकरा ने वर्ष 2013 में मरवाही विधानसभा से भाजपा की टिकट पर अमित जोगी के खिलाफ चुनाव लड़ा था। चुनाव में हार मिलने के बाद समीरा ने चुनाव में नामांकन के समय छूट और गलत जन्म स्थान बताने को लेकर थाने में धारा 420 का अपराध पंजीबद्ध कराया था।

इधर अमित जोगी की गिरफ्तार के विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं ने CM भूपेश बघेल का पुतला फूंकने वाले जकांछ पदाधिकारियों की धरपकड शुरू कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के राजनीतिक सलाहकार समीर अहमद को पुलिस पकड़कर सिविल लाइन थाना ले आई। गिरफ्तारी की भनक लगते ही पदाधिकारी व कार्यकर्ता भूमिगत हो गए हैं।