Home समाचार पहली कार का सपना होगा पूरा, यहां आधी कीमत में मिल रही...

पहली कार का सपना होगा पूरा, यहां आधी कीमत में मिल रही है सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार…

167
0

हम लगातार आपको सेकंड हैंड कारों के बारे में बताते आ रहे हैं। कार बाजार में सेकंड हैंड गाड़ियों की भरमार है। थोड़ा सर्च करने पर आपको एक अच्छा मॉडल मिल सकता है। जो लोग पहली बार कार खरीदने का सपना देख रहे हैं उनके लिए यह रिपोर्ट काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। क्योंकि यहां हम आपके लिए दो खास कारें लेकर आये हैं जो आपकी पहली कार का सपना पूरा कर सकती हैं।

अगर आप नई कार की जगह पुरानी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आप इसके लिए आप महिंद्रा फर्स्ट चॉइस, Droom, मारुति ट्रू वैल्यू , Olx, और Hyundai के शोरूम से संपर्क कर सकते हैं। यहां पर आपको कई सारे ऑप्शन मिल जायेंगे। यहां डाक्यूमेंट्स को लेकर कोई दिक्कत नहीं होगी, साथ ही RC भी आसानी से ट्रांसफर हो जाती है। सेकंड हैंड कार खरीदने के लिए आप दिल्ली के करोल बाग, लाजपत नगर भी जा सकते हैं यहां पर भी आपको कई अच्छे ऑप्शन मिल जायेंगे, इतना ही नहीं True value और महिंद्रा फर्स्ट चॉइस की तुलना में आपको यहां सस्ती कीमत में कार मिल जाएगी लेकिन उसके लिए आपके पास गाड़ियों की परखने की भी सभी जानकारी होनी चाइये। हमारा मकसद यहां आपको सिर्फ सही जानकारी देना है।

ऑटो एक्सपर्ट टूटू धवन के मुताबिक सेकंड हैंड कार जहां से भी खरीदें उसकी पूरी हिस्ट्री जरूर चेक करें। इसके अलावा कार के सभी पार्ट्स बॉडी, पेंट, इंजन, दरवाजे, डिग्गी, हुड, लाइट, शीशे इत्यादि को बारीकी से जांच करें। बेहतर होगा अगर आप साथ में एक मैकेनिक भी लेकर जाएं।

इन दिनों True Value पर अच्छी कंडीशन वाली ऑल्टो की कीमत 1.50 लाख रुपये से शुरू होती है। साथ ही कंपनी एक साल की वारंटी और 3 सर्विस फ्री मिल रही हैं। अगर यहां आपको सही ऑप्शन नहीं मिलते तो आप OLX, Droom, लाजपत नगर, करोल बाग भी जा सकते हैं जहां आपको ज्याद अच्छे ऑप्शन मिल जायेंगे। आप अपने साथ किसी जानकार को भी साथ ले जा सकते हैं।

अगर आपका बजट थोड़ा और ज्यादा है तो True Value पर आपको अच्छी कंडीशन वाली सेलेरियो भी आसानी से मिल जाएगी। इस समय नई सेलेरियो की कीमत 4.31 लाख रुपये से शुरू होती है। लेकिन सेकंड हैंड कार बाजार में यह कार 2.30 लाख रुपये की शुरुआती में मिल जाएगी। इसके अलावा इस कार पर आपको एक साल की वारंटी और तीन सर्विस फ्री मिल रही हैं। इसका अलावा आप OLX, लाजपत नगर और करोल बाग मार्किट जा सकते हैं।