Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें NHM में स्टाफ नर्स और ANM बनने का शानदार मौका, आखिरी तारीख...

NHM में स्टाफ नर्स और ANM बनने का शानदार मौका, आखिरी तारीख से पहले करें आवेदन

51
0

अगर आप आपने जीएनएम या नर्सिंग का कोर्स किया है और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार ने NHM योजना के तहत स्टाफ नर्स और ANM के पदों पर आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 19 सितंबर 2019 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

विभाग का नाम- MP NHM

पद का नाम- Staff Nurse, ANM

पदों की संख्या- 2779

शैक्षिक योग्यता- स्टाफ नर्स के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने 12वीं पास के साथ GNP या नर्सिंग में B.Sc की परीक्षा पास की हो.

वहीं ANM के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ने बारहवीं की परीक्षा के साथ एएनएम में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स किया हो.

आयु सीमा- उम्मीदवार की आयु 01 अगस्त 2019 को 20 साल के कम और 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में छूट का प्रावधान है.

कैसे करें आवेदन- आवेदन करने के लिए नेशनल हेल्थ मिशन मध्य प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट के लिंक http://mponline.gov.in/Portal/Services/NRHM/ANM/ANM001/FrmApplication.aspx?langid=en-US&id=ANM001&NotificationId=QU5NMDAxRg == पर क्लिक करें.