Home समाचार ​बैंडएड चुराकर गोली के घाव पर चिपकाने जैसा है RBI का पैकेज:...

​बैंडएड चुराकर गोली के घाव पर चिपकाने जैसा है RBI का पैकेज: राहुल

18
0

केंद्र सरकार को 1.76 लाख करोड़ रुपये देने की बिमल जालान समिति की सिफारिश पर आरबीआई बोर्ड की मुहर लगने के बाद से कांग्रेस पार्टी हमलावर है।

पार्टी इसका हवाला दे देश की अर्थव्यवस्था के खस्ताहाल होने का दावा कर रही है। इसी सिलसिले में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर आरबीआई से रकम लेने को ‘चोरी’ तक कह दिया।

उन्होंने कहा कि देश की मौजूदा आर्थिक स्थिति खुद प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री द्वारा पैदा की गई है। उन्होंने कहा कि अब उनका दिमाग काम नहीं कर रहा है कि मौजूदा आर्थिक समस्या का क्या समाधान करें।

राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को समझ नहीं आ रही है कि वे खुद से पैदा की गई आर्थिक आपदा से कैसे निपटें।’ राहुल आरबीआई से (पैसे की) चोरी काम नहीं आने वाली। यह डिस्पेंसरी से बैंड एड चुराकर गोली लगे घाव पर चिपकाने जैसा है।’