Home अंतराष्ट्रीय जिस एयरस्पेस से PM मोदी लौटे थे भारत, अब वह बंद करने...

जिस एयरस्पेस से PM मोदी लौटे थे भारत, अब वह बंद करने पर विचार कर रहा पाकिस्तान

30
0

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-7 सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद एक दिन पहले ही पाकिस्तान के एयरस्पेस में दाखिल होकर वापस भारत आए थे. अब पाकिस्तान भारत के लिए वही एयरस्पेस बंद करने पर विचार कर रहा है. इस बाबत पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने एक ट्वीट किया है.

फवाद चौधरी ने ट्वीट किया, “पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने एयरस्पेस को भारत के लिए पूरी तरह से बंद करने पर विचार कर रहे हैं.” आगे उन्होंने लिखा, “कैबिनेट की बैठक में अफगानिस्तान में भारतीय व्यापार के लिए पाकिस्तान के भूमि मार्गों के उपयोग पर भी पूर्ण प्रतिबंध सुझाया गया. इन फैसलों के लिए कानूनी औपचारिकताओं पर विचार किया जा रहा है.”

फवाद चौधरी ने इसके अंत में लिखा, “मोदी ने शुरू किया हम खत्म करेंगे.” इस्लामाबाद में मंगलवार को इमरान खान सरकार के कैबिनेट की बैठक हुई थी. इस बैठक में कश्मीर पर चर्चा के बाद पाकिस्तान के मंत्री की तरफ से ये ट्वीट आया. इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री इमरान खान ने की थी.

बैठक में संघीय उड्डयन मंत्री गुलाम सरवर खान ने कहा था, “कैबिनेट की बैठक में भारत के लिए पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र बंद करने पर विचार-विमर्श किया गया, हालांकि अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया. अगले 48 घंटों के भीतर हवाई क्षेत्र को बंद पर निर्णय किया जा सकता है. इसके लिए सभी नियमों पर विचार करने के बाद निर्णय लिया जाएगा”

गौरतलब है कि भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के कुछ अनुबंधों को खत्म किए जाने के बाद पाकिस्तान लगातार अपनी बौखलाहट प्रदर्शित कर रहा है. वह वैश्विक मंचों पर इस मुद्दे को लगातार उठाने की कोशिश कर रहा है लेकिन हर जगह से उसे मात मिल रही है. G-7 सम्मेलन में पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने दो टूक कहा था कि कश्मीर मुद्दे पर किसी अन्य देश को कष्ट करने की जरूरत नहीं.