Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री : 24 अगस्त को करेंगे गोंदवारा रेलवे ओव्हरब्रिज गुढ़ियारी का...

मुख्यमंत्री : 24 अगस्त को करेंगे गोंदवारा रेलवे ओव्हरब्रिज गुढ़ियारी का लोकार्पण…

33
0

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर में सुगम आवागमन के लिए 24 अगस्त को गुढ़ियारी-गोंदवारा मार्ग पर नवनिर्मित रेलवे ओव्हरब्रिज का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू करेंगे। इसका लोकार्पण कार्यक्रम 24 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे गोंदवारा रेलवे ओव्हरब्रिज, गुढ़ियारी, रायपुर में आयोजित होगा। यह रेलवे ओव्हरब्रिज उरकुरा-सरोना बायपास में गुढ़ियारी-गोंदवारा मार्ग पर निर्मित है।

     कार्यक्रम में कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, सांसद लोकसभा क्षेत्र रायपुर श्री सुनील सोनी, सांसद राज्यसभा श्रीमती छाया वर्मा, विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, विधायक श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक श्री कुलदीप सिंह जुनेजा, विधायक श्री विकास उपाध्याय और महापौर नगर पालिक निगम रायपुर श्री प्रमोद दुबे विशिष्ट अतिथि होंगे। साथ ही रायपुर नगर निगम के पार्षदगण सर्वश्री कुमार मेनन, डॉ. अन्नूराम साहू, श्रीमती रेखा मोहित घृतलहरे, कृष्णा साहू, रामदास कुर्रे, संदीप साहू, श्रीमती वंदना इंगोले, श्रीमती तरूण प्रीति श्रीवास, श्रीमती हेमलता भागवत साहू की उपस्थिति में संपन्न होगा।