Home व्यापार Mi ने इस फोन की कीमत में की होश उड़ा देने वाली...

Mi ने इस फोन की कीमत में की होश उड़ा देने वाली कमी.

78
0

एक बेहतरीन बजट रेंज में खूबसूरत स्मार्टफोन रेडमी नोट 5 प्रो लांच किया था। अब मार्केट में इसके समतुल्य अन्य स्मार्टफोन भी आ गए हैं जिसकी वजह से इसकी कीमत में पहले के मुकाबले भारी कटौती हो गई है, तो आइए आज इस लेख में जानते हैं इसकी नई कीमत स्पेसिफिकेशन को।

Mi के इस स्मार्टफोन का नाम Redmi Note 5 Pro है। Mi के इस स्मार्टफोन में 5.99 इंच का फुल एचडी नॉच डिस्पले, 6 जीबी की रैम, 64 जीबी के इनबिल्ट स्टोरेज के साथ-साथ फोन को पावर देने के लिए 4,000 एमएएच की नॉन रिमूवेबल है। फोन के बैक पैनल पर 12+5 मेगापिक्सल का ट्रिपल रीयर और फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा है।

इसके अतिरिक्त फोन में स्नैपड्रैगन 636 Soc का चिपसेट दिया है। इसके अतिरिक्त फोन में कनेक्टिविटी संबंधित समस्त विकल्प भी मौजूद होंगे। यह एंड्रॉयड वर्जन 9.0 पाई पर रन करने वाला होगा। मानक संस्करण में 6GB RAM और 64GB वाले कि शुरुआती कीमत मात्र ₹15,999 थी लेकिन अभी आप इसे मात्र ₹13,389 में खरीद सकते हैं।