Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें ममता बनर्जी ने बनाई चाय और लोगों को परोसी, लिखा- छोटे काम...

ममता बनर्जी ने बनाई चाय और लोगों को परोसी, लिखा- छोटे काम देते हैं सुकून…

21
0

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तीन दिनों से राज्य के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के दौर पर हैं। इस दौरान वह लोगों से जनसंपर्क भी कर रही है। बुधवार को दौरे के दौरान ममता बनर्जी दीघा के पास स्थित एक गांव दत्तापुर पहुंची। यहां सीएम का एक अलग ही रूप देखने को मिला। अपने काफिले के साथ वह सड़क के किनारे स्थित एक चाय की दुकान पर पहुंचीं। वहां उन्होंने स्थानीय लोगों के लिए चाय बनाई और उसे परोसा भी। चाय बनाने के बाद ममता ने लोगों के साथ मिलकर चाय का आनंद लिया।

ममता बनर्जी ने इससे जुड़ा एक वीडियो टि्वटर पर साझा किया। वीडियो में दिख रहा है कि वह स्थानीय लोगों से घिरी हुई हैं। इस वीडियो में उन्हें चाय बनाते और परोसते भी देखा जा सकता है। 

मुख्यमंत्री ने वीडियो के साथ लिखा, कभी कभी जीवन में छोटी खुशियां हमें खुश कर सकती हैं। कुछ अच्छी चाय बनाना और परोसना भी इनमें से एक है। साथ ही यह भी लिखा कि कुछ समय दीघा के दत्तापुर गांव के लोगों के साथ बातचीत करते हुए।