Home समाचार पाकिस्तान की घटिया हरकत पर बरसी कंगना रानौत, प्रियंका चोपड़ा को किया...

पाकिस्तान की घटिया हरकत पर बरसी कंगना रानौत, प्रियंका चोपड़ा को किया पूरा सपोर्ट

21
0

हाल ही में भारत सरकार के धारा 370 हटाने के फैसले से पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा है जिसके बाद हर ओर से पाकिस्तान भारतीयो को तकलीफ देने का मौका खोज रहा है।हाल ही में कुछ दिनों पहले प्रियंका चोपड़ा के एक इवेंट में एक पाकिस्तानी महिला ने उनसे पाकिस्तान और हिंदुस्तान के इस भेद पर सवार किया हालांकि एक्ट्रेस ने काफी समझदारी से इसे हैंडल किया लेकिन इसके बावजूद हर कोई पाकिस्तान में प्रियंका के खिलाफ आवाज उठाने को तैयार है।

दरअसल इस धारा को हटाने से जहां भारत में खुशियां छाई हुई है तो वही पाकिस्तान इससे काफी दुखी है।ऐसे में पाकिस्तान के लोगों की बौखलाहट इस कदर है कि पाक एक्टर्स ने अब सीधे बॉलीवुड को निशाना बनाया है। हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कैबिनेट में मानवाधिकार मंत्री डॉक्टर शिरीन एम मजारी ने यूनिसेफ के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर को खत लिखा है।

वही उनका ये लेटर बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को यूएन की गुडविल एम्बेसडर फॉर पीस के पद से हटाने की मांग को लेकर है। खत में शिरीन माजरी ने लिखा- ‘आपने प्रियंका चोपड़ा को यूएन की गुडविल एम्बेसडर बनाया है। भारत के हिस्से वाले कश्मीर में जो कुछ हुआ वो मोदी सरकार के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों का उल्लंघन करने की वजह से हुआ है।’

अब लीजिए इस मामले में कंगना ने भी प्रियंका को सपोर्ट किया है हाल ही में एक बयान के दौरान कंगना ने अपनी दोस्ती के लिए कदम उठाया उन्होनें कहा कि यह एक आसान विकल्प नहीं है … जब आप अपने कर्तव्य और अपनी भावनाओं के बीच फंस जाते हैं, तो यूनिसेफ के गुडविल एंबेसडर होने के नाते आप सुनिश्चित करें कि आप अपनी पहचान को एक राष्ट्र तक सीमित नहीं कर सकते हैं, लेकिन हम में से कितने हर दिन दिल के बजाय दिमाग को चुनते हैं।

इतना ही नहीं बॉलीवुड की क्वीन कंगना ने अपने बयानों में पाकिस्तान की इस हरकत को पाखंडी भी बताया है। कंगना ने साफ कहा है कि ये कोई आसान फैंसला नहीं है। कंगना ने साफ तौर पर प्रियंका का साथ दिया है। खैर अभी तक इस मामले में प्रियंका की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।