Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें देह व्यापार के मामले में पांच युवतियां एवं एक युवक गिरफ्तार

देह व्यापार के मामले में पांच युवतियां एवं एक युवक गिरफ्तार

89
0

राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले की मंडफिया क्षेत्र में दो गेस्ट हाउसों से देह व्यापार के मामले में पांच युवतियां एवं एक युवक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार एक सूचना पर आज सुबह श्रीसांवलियाजी स्थित दो गेस्ट हाउस पर छापा मारकर मध्यप्रदेश के नीमच जिला निवासी पांच युवतियों को गिरफ्तार किया है जो यहां रहकर देह व्यापार कर रही थी।

पुलिस ने श्रीसांवलियाजी स्थित चिकारड़ा मार्ग पर श्रीराम गेस्ट हाउस पर बोगस ग्राहक भेजकर तीन युवतियों और काउंटर पर बैठे एक युवक को पकड़ा वहीं निकट स्थित ताज गेस्ट हाउस पर भी छापा मार कर की गई कार्रवाई में दो युवतियों को गिरफ्तार किया जबकि दोनों ही गेस्ट हाउस के संचालक मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने मामले में पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर फरार गेस्ट हाउस संचालकों की तलाश की जा रही है।