Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें Amazon से मंगाते थे महंगा सामान, फिर डुप्लीकेट माल लौटा कर ले...

Amazon से मंगाते थे महंगा सामान, फिर डुप्लीकेट माल लौटा कर ले लेते थे रिफंड, कंपनी को लगी करोड़ों की चपत, जाने कैसे

31
0

 ऑनलाइन शॉपिंग जहां एक ओर लोगों को सहूलियत दे रही है, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो ठगी कर इससे करोड़ाें रुपये का हेर फेर कर रहे हैं. हाल ही में ऐसी एक ठगी का खुलासा करते हुए उत्तर प्रदेश की साइबर सेल ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों ने अमेजन कंपनी को करोड़ाें रुपये का चूना लगाया. लगाने का तरीका भी ऐसा अनोखा कि कई दिनों तक अमेजन को भी पता नहीं चला कि उसे कोई इस तरह से धोखा दे रहा है. आरोपी यह काम करीब ढाई साल से कर रहे थे.

मंगाते थे महंगा सामान और…
पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले कंपनी से महंगा सामान मंगवाते थे, फिर सामान में कुछ खराबी बता कर अमेजन को वापस लौटा देते थे. इस दौरान वे ऑरिजिनल सामान निकाल कर उसमें सस्ता या फिर डुप्लीकेट सामान रख कर भेज दिया करते थे. इसके बाद कंपनी से रिफंड ले लेते थे. बाद में वह ऑरिजिनल सामान को बाजार में बेच दिया करते थे.

अलग-अलग पते और फोन नंबर

आरोपी इतने शातिर थे कि कभी भी सामान को एक पते पर नहीं लगाते थे. वे हमेशा सामान अलग-अलग पते पर मंगाते थे जिससे उन पर शक न हो. साथ ही वे इसके लिए हर बार अलग फोन नंबर का इस्तेमाल करते थे. इसके चलते उनको पकड़ना और भी मुश्किल हो गया.

कई राज्यों से कर रहे थे जालसाजी
पुलिस ने बताया कि अरोपी वारदात को अंजाम देने के लिए कई राज्यों में अपना नेटवर्क फैलाए हुए थे. इस पूरे गिरोह में कई लोगों के और शामिल होने की खबर है. पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.