Home स्वास्थ आंतों में किसी भी तरह की अशुद्ध‍ि को जमने से रोकता है...

आंतों में किसी भी तरह की अशुद्ध‍ि को जमने से रोकता है कच्चा केला

48
0

केला एक ऐसा जबरदस्त फल है जो सेहत के लिये बहुत ही अधिक फायदेमंद होता है। पक्के हुए केले को खाने से शरीर को पूरी भरपूर एनर्जी के साथ कई फयदें मिलते है लेकिन कच्चे केले का सेवन करने से भी बहुत भरपूर लाभ होता है।

यह इम्यून सिस्टम को बहुत अधिक मजबूत करता है। कच्चे केले में एंटी-ऑक्सीडेंट्स के साथ स्टार्च होता है। ऐसे में नियमित रूप से एक कच्चा केला खाना बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है।

कच्चे केले में फाइबर और हेल्दी स्टार्च मौजूद होते हैं, जोकि आंतों में किसी भी तरह की अशुद्ध‍ि को जमने नहीं देते। कब्ज की समस्या के लिये कच्चा केला खाना आपके लिए बहुत अधिक फायदेमंद रहेगा।

कच्चे केले में मौजूद फाइबर्स और दूसरे कई पोषक तत्व भूख को नियंत्रित करने का काम करते हैं।

अगर आपको मधुमेह की शिकायत है और ये अपने शुरुआती रूप में है तो अभी से कच्चा केला खाना शुरू कर दें. ये डायबिटीज कंट्रोल करने की अचूक औषधि है।

कच्चे केले के नियमित सेवन से पाचन क्रिया बेहतर होती है। इसके अलावा कच्चा केला कई तरह के कैंसर से बचाव में भी सहायक है। कच्चे केले में मौजूद कैल्शियम हड्ड‍ियों को मजबूत बनाने में सहायक है और साथ ही ये मूड स्व‍िंग की समस्या में भी फायदेमंद है।