Home अंतराष्ट्रीय पाकिस्तान में महंगाई चरम सीमा पर, 120 रुपए लीटर बिक रहा दूध

पाकिस्तान में महंगाई चरम सीमा पर, 120 रुपए लीटर बिक रहा दूध

30
0

पाकिस्तान में महंगाई लगातार आसमान छू रही है। महंगाई की मार झेल रहे पाकिस्तान में इमरान सरकार भी नाकाम नजर आ रही है। खाने-पीने के सामान से लेकर सोना-चांदी के भाव में आग लगी हुई है। पाकिस्तान सरकार की नाकामयाबियों की वजह से निवेशकों का भरोसा भी कम होते जा रहा है। पाक में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। महंगाई सर चढ़कर तांडव कर रही हैं वहां की आवाम त्रस्त हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आम जनता की रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करना भी मुश्किल हो गया हैं। यहाँ दाल, चीनी, गैस, दूध, फल समेत तमाम चीजों के दामों में आग लगी हुई है।

दूध – 
पाकिस्तान में दूध भारत की तुलना में दोगुने से भी ज्यादा कीमत पर बिक रहा है। यहां एक लीटर दूध के लिए लोगों को 100 रु से 120 रुपये देने पड़ रहे हैं।

चाय नसीब होना भी मुश्किल – 
कमरतोड़ महंगाई ने लोगों से चाय भी छीन ली हैं। बता दें की यहाँ दूध तो महंगा हैं ही लेकिन एक किलो चीनी के लिए लोगों को 80 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं।

दाल – 
भारत से व्यापारिक तोड़ने से पाकिस्तान ने अपने पैर पर ही कुल्हाड़ी मार ली है। पडोसी देश में दाल की कीमतें आसमान छू रही हैं। यहाँ चना दाल 160 रु, मूंग दाल 170 रु, मसूर दाल 130 रु और अरहर की दाल 180 रु किलो तक बिक रही है।

पेट्रोल व कूकिंग गैस – 
पाकिस्तान में पेट्रोल व कूकिंग गैस की कीमत भी आसमान छू रही है। यहाँ एक लीटर पेट्रोल की कीमत 117 रुपये है।

बता दें कि पाकिस्तान में डॉलर की कीमत भारत के मुकाबले दोगुने से भी ज्यादा है। भारत में एक डॉलर की कीमत 71 रुपये 14 पैसे है वहीं पाकिस्तान में एक डॉलर की कीमत 159 रुपये 76 पैसे हैं। इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि पाकिस्तान कितना कंगाल हैं। इसके बावजूद पाकिस्तान अपने हरकतों से बाज आने वाला नहीं है।