Home समाचार कश्मीर में पटती पर लौटने लगी जिंदगी, प्राइमरी स्कूल, सरकारी दफ्तर और...

कश्मीर में पटती पर लौटने लगी जिंदगी, प्राइमरी स्कूल, सरकारी दफ्तर और टेलिफोन एक्सचेंज भी खुले

47
0

जम्मू-कश्मीर के हालात धीरे-धीरे बेहतर होने लगे हैं. अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद कश्मीर में लगी पाबंदियां हटाई जा रही हैं. सोमवार से यहां प्राइमरी स्कूल, कुछ सरकारी दफ्तर और टेलिफोन एक्सचेंज खुल गए हैं. श्रीनगर में सोमवार को 190 स्कूल खुले हैं. जिन इलाकों में स्कूल खुले हैं उनमें लासजान, सांगरी, पंथचौक, नौगाम, राजबाग, जवाहर नगर, गगरीबाल, धारा, थीड, बाटमालू और शाल्टेंग शामिल हैं. इसके अलावा रैनवारी और ईदगाह इलाकों में भी कुछ स्कूल खुले हैं. बता दें कि रविवार को यहां के 50 थाना क्षेत्रों में ढील दी गई थी. साथ ही कई टेलिफोन एक्सचेंज भी खुले रहे.

हालांकि रविवार को पांच सूबे के पांच जिलों में 2 जी मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को एक बार फिर से बंद करना पड़ा. क्योंकि जम्मू से कुछ अफवाहें फैलने की खबर मिली थी. बता दें कि शनिवार को ही राज्य के कुछ इलाकों में टू जी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल की गई थीं. अधिकारियों के मुताबिक, रविवार को अफवाहों को फैलने से रोकने और शांति बनाए रखने के चलते ये फैसला लिया गया था कि टू जी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं को बंद कर दिया जाए.