Home समाचार भाजपा सांसद रूपा गांगुली के बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

भाजपा सांसद रूपा गांगुली के बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

61
0

भाजपा की राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली के बेटे आकाश मुखर्जी को पुलिस ने गुरुवार रात हिरासत में ले लिया है। दरअसल आकाश ने बीती रात कोलकाता के गोल्फ ग्रीन इलाके में कार से दीवार को टक्कर मार दी। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार आकाश ने तेज रफ्तार कार पर नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद उनकी कार दीवार से जा टकराई, हालांकि इस हादसे में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है। आकाश को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

आकाश को स्थानीय पुलिस ने हिरासत में लिया है और उनका मेडिकल टेस्ट करवाने के लिए अस्पताल भेज दिया है, जिससे कि यह पता चल सके कि कहीं वह शराब पीकर तो गाड़ी नहीं चला रहे थे। इससे पहले पुलिस ने बताया था कि आकाश को गिरफ्तार नहीं किया गया है, उन्हें हिरासत में लिया गया है ताकि उनका मेडिकल टेस्ट कराया जा सके। बता दें कि रूपा गांगुली पश्चिम बंगाल में भाजपा का लोकप्रिय चेहरा हैं और वह अक्सर सुर्खियो में रहती हैं।

रूपा गांगुली ने बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में बतौर गायिका और अभिनेत्री काम कर चुकी हैं, उन्होंने 2015 में भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा था और 2016 में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव भी लड़ा था। लेकिन उन्हें टीएमसी की लक्ष्मी रतन शुक्ला के सामने हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद 2015 में उन्हें भाजपा राज्यसभा भेज दिया था।