Home समाचार ये है भारतीय सेना की वो गाड़ियां जिन्हें कोई आम नागरिक नही...

ये है भारतीय सेना की वो गाड़ियां जिन्हें कोई आम नागरिक नही खरीद सकता, एक बार जरूर डाले नजर…

79
0

भारतीय सेना दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी सेना है। इस सेना में आधुनिक तकनीक वाले हथियार से लेकर कई अलग अलग तरह की गाड़ियां मौजूद है। तो ऐसे में आज हम आपको भारतीय सेना की उन कुछ बेहतरीन गाड़ियों के बारे में बताने वाले है जिन्हें कोई आम नागरिक नही खरीद सकता। इनमें से पहली कार है टाटा मोटर्स की सफारी स्टॉर्म जीएस 800 जो खासतौर पर आर्मी के लिए डिज़ाइन की गई है। हरे रंग के कलर के साथ नए सस्पेंशन और इसके रियर में कुछ छोटे मोटे बदलाव किए गए हैं जो इस कार को मौजूदा मॉडल से अलग बनाते है।

दूसरी कार है टाटा की मर्लिन जो कि एक बम विस्फोट को झेल सकती है। साथ ही यह कार बुलेटप्रूफ शीशे और बेहद मजबूत अलमुनियम बॉडी से भी लैस है।

ये है टाटा मोटर्स द्वारा बनाई गई डिफेंस माइन प्रोटेक्टेड व्हीकल जो कि 6×6 व्हील ड्राइव ट्रक है। इस ट्रक में 6 लोगो के बैठने की जगह है और इसे अक्सर भारतीय सेना लैंडमाइन की आशंका वाली जगहों पर इस्तेमाल करने के लिए करती है। इसके अलावा टाटा मोटर्स और भी कई तरह के वाहन भारतीय सेना को सप्लाई करती है।

इस क़िस्त में चौथे नंबर पर आती है अशोक लेलैंड की स्टैलियन ट्रक। यह ट्रक भारतीय सेना द्वारा ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल किये जाते है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस ट्रक के 50 हजार मॉडल भारतीय सेना में उपलब्ध है।

इस लिस्ट में आखिरी गाड़ी है रेनो शेरपा जो कि एक एसयूवी है। यह एसयूवी सिर्फ भारतीय सेना ही नही बल्कि अन्य देशों की आर्मी द्वारा भी इस्तेमाल की जाती है। इसे अक्सर भीड़ भाड़ वाले इलाकों में दंगों को रोकने के लिए किया जाता है।