Home समाचार 24 साल से मोदी को राखी बांध रही पाकिस्‍तानी बहन ने मोदी...

24 साल से मोदी को राखी बांध रही पाकिस्‍तानी बहन ने मोदी के लिए मांगा नोबल प्राइज

25
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्‍तानी बहन चाहती है कि उनहें नोबल पुरस्‍कार मिले। पिछले 24 साल से मोदी को राखी बांधती आ रही कमर मोहसिन शेख का मानना है कि मोदी दुनिया में शांति व विकास के लिए अहम कदम उठा रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी जब राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ के प्रचारक और बाद में भाजपा कार्यकर्ता के रूप में गुजरात में काम करते थे, तब कमर जहां ने उन्‍हें राखी बांधते हुए उनके राज्‍य का मुख्‍यमंत्री बनने की दुआ की थी। तब मोदी ने हंसते हुए कहा कि उन्‍हें कार्यकर्ता ही रहने दें राज काज उन्‍हें रास नहीं आता है।