Home मनोरंजन खुद से बहुत छोटे लड़कों से रहा है इन अभिनेत्रियों का अफेयर,...

खुद से बहुत छोटे लड़कों से रहा है इन अभिनेत्रियों का अफेयर, एक का बॉयफ्रेंड है 19 साल छोटा

90
0

1) सुस्मिता सेन :-
इस लिस्ट में पहला नाम सुस्मिता सेन का नाम आता है। सुस्मिता सेन खुद से बहुत बहुत छोटे बॉयफ्रेंड रोहमन शौल के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही है। जहाँ सुस्मिता की उम्र 49 है वही उनके बॉयफ्रेंड रोहन की उम्र 30 वर्ष है ,ये सुस्मिता से 19 साल छोटे है पर दोनों बहुत ही खुश है इस रिश्ते है ।
2) रेखा :-
इस लिस्ट में दूसरा नाम रेखा का आता है। आपको बता दें कि जब रेखा और अक्षय कुमार के साथ अफ़ेयर चल रहा था, तब रेखा की उम्र 40 साल थी और अक्षय कुमार उस समय सिर्फ 28 साल के थे।
3) मलाइका अरोड़ा :-
इस लिस्ट में तीसरा नाम मलाइका अरोड़ा का है। मलाइका अरोड़ा ने अपने पति अरबाज़ खान से तलाक ले लिया है और अब वे अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। मलाइका की उम्र 44 साल है जबकि अर्जुन कपूर 35 साल के ही है ।
4) प्रियंका चोपड़ा :-
इस लिस्ट में चौथा नाम प्रियंका चोपड़ा का आता है । प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में शादी कि है और उनके पति का नाम निक जोनस है । निक और प्रियंका में 11 साल का अंतर है । मतलब निक प्रियंका से 11 साल के छोटे है।