Home समाचार तिरुपति बालाजी मंदिर में आज भी लगी 1 KM लंबी लाइन, कल...

तिरुपति बालाजी मंदिर में आज भी लगी 1 KM लंबी लाइन, कल 1 लाख भक्‍तों ने किए दर्शन

51
0

आंध्र प्रदेश के चित्‍तूर जिले में स्थित भगवान वेंकटेश्‍वर के तिरुपति बालाजी मंदिर में भक्‍तों की भीड़ पिछले तीन दिनों से बरकरार है. रविवार को सुबह पहले मंदिर में दर्शन के लिए 2 किमी लंबी लाइन लगी थी. शाम होते-होते भक्‍तों की यह लाइन 3 किमी की हो गई. सोमवार सुबह निशुल्‍क दर्शन वाली भक्‍तों की लाइन 1 किमी लंबी हो गई है.

तिरुपति मंदिर में उमड़ा भक्‍तों का सैलाब.

तिरुपति बालाजी मंदिर में रविवार को 1 लाख से अधिक भक्‍तों ने दर्शन किए. साथ ही कल 45,637 भक्‍तों ने मुंडन कराया. सोमवार सुबह दर्शन के लिए सभी कंपार्टमेंट फुल हो गए हैं. सभी श्रद्धालु ‘क्यू कॉम्प्लेक्स’ के पास दर्शन के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. मंदिर में सर्वदर्शन का औसत समय 20 घंटे है.

तिरुपति बालाजी मंदिर में रविवार को चढ़ावे के रूप में 3 करोड़ 17 लाख रुपये आए हैं. मंदिर प्रशासन (टीटीडी) का कहना है कि दर्शन के लिए वीआईपी व्यक्ति को ही अनुमति मिल रही है. वीआईपी व्यक्ति का किसी अन्य के लिए अनुमोदन स्वीकार नहीं किया जा रहा है.