Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : मॉर्निंग वॉक के लिए निकले टीचर को गाड़ी ने मारी...

छत्तीसगढ़ : मॉर्निंग वॉक के लिए निकले टीचर को गाड़ी ने मारी टक्कर, मौत

49
0

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में शुक्रवार को एक शिक्षक दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गए. घर से मॉर्निंग वॉक पर निकले शख्स को किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. दुर्घटना इतनी भयानक थी कि टीचर की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया. फिलहाल मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में मातम फैल गया है.

बेमेतरा के देवरबीजा में रोड एक्सीडेंट में एक शिक्षक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि देवरबीजा निवासी शिक्षक पुरुषोत्तम पटेल खैरझिटिकला स्कूल में पदस्थ थे. शुक्रवार सुबह वो के लिए निकले थे. देवरबीजा से केशडबरी सड़क मार्ग किसी अज्ञात वाहन ने उन्हे टक्कर मार दी.

वारदात के बाद आरोपी चालक फरार: देवरबीजा से केशडबरी मार्ग पर एक शिक्षक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटना स्थल पर ही शिक्षक की मौत हो गई .सूचना मिलने पर बेमेतरा सिटी कोतवाली के स्टाफ देवरबीजा मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.