Home छत्तीसगढ़ नाबालिग को गुमराह कर हैदराबाद ले जाने वाला आरोपी 3 साल बाद...

नाबालिग को गुमराह कर हैदराबाद ले जाने वाला आरोपी 3 साल बाद गिरफ्तार

76
0

पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत तीन साल पहले नाबालिग को बहलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। जब पुलिस पहुंची तो आरोपी ने बताया कि जिस नाबालिग को वह अपने साथ भगा ले गया था, हैदराबाद के हाॅस्पिटल में प्रसव के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अपहरण के दो अन्य मामलों को भी सुलझाया है। 

लालबाग पुलिस ने बताया कि ग्राम रामपुर निवासी पीड़ित पिता ने 18 नवंबर 2016 में नाबालिग बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस नाबालिग को अलग-अलग प्रदेशों और शहरों में तलाशती रही, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल पया। हाल ही में पुलिस को अपहृता की सहेलियों व परिजन से जानकारी मिली कि अपहृता को बालोद के सांकरा में रहने वाले 29 वर्षीय राजूलाल ठाकुर द्वारा भगा ले जाया गया था। दोनों के हैदराबाद में रहने की सूचना भी पुलिस को मिली। तभी मुखबीर से सूचना मिली कि संदेही हरेली त्योहार मनाने ग्राम सांकरा बालोद आया हुआ है। तत्काल एक टीम सांकरा के लिए रवाना की गई व संदेही राजू ठाकुर को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया। पूछताछ पर राजू ठाकुर ने बताया कि अपहृता को शादी का झांसा देकर वह भगा ले गया था। उसका दैहिक शोषण करता रहा। इसी दौरान अपहृता गर्भवती हो गई जिसे प्रसव हेतु हैदराबाद के अस्पताल मे भर्ती कराया, प्रसव के दौरान अपहृता व नवजात की मृत्यु हो गई। पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर भेज दिया है।