Home समाचार इस बड़ी कंपनी ने जम्मू-कश्मीर में निवेश की कर दी घोषणा, 1000...

इस बड़ी कंपनी ने जम्मू-कश्मीर में निवेश की कर दी घोषणा, 1000 लोगों को मिलेगा रोजगार..

119
0

एशिया की सबसे बड़ी हेलमेट निर्माता कंपनी स्टीलबर्ड हाई-टेक इंडिया लिमिटेड ने जम्मू-कश्मीर में अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की पेशकश की है, जिससे वहां के नागरिकों के लिए एक नई औद्योगिक क्रांति और रोजगार शुरू करने में मदद करने की पहल की है।

इस योजना के जरिए स्टीलबर्ड का इरादा लगभग 1000 रोजगार के अवसरों को स्थापित करना और उनको बढ़ाना है। स्टीलबर्ड हेल्मेट्स के प्रेसिडेंट सुभाष कपूर ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह द्वारा धारा 370 को खत्म करना एक बहुप्रतीक्षित कदम है।’

कंपनी के एमडी राजीव कपूर ने कहा कि ‘अक्टूबर के महीने में आगामी निवेशक शिखर सम्मेलन के अनुसार विनिर्माण सुविधा के साथ आने की योजना बनाई जाएगी, और हमें उम्मीद है कि ये सभी फैसले घाटी में समान नियमों के तहत कारोबारों और निर्माण क्षेत्र को स्वतंत्र रूप से संचालित करने की अनुमति देंगे।’

स्टीलबर्ड ने पहले ही हिमाचल प्रदेश के बद्दी में स्थित मैन्युफैक्चर्स प्लांटस में 150 करोड़ रुपए का निवेश किया है और एक दिन में 44,500 हेलमेट बनाने और 3,000 कर्मचारियों के साथ काम करते हुए हम अपने प्लांटों के साथ ही उत्पादन क्षमता बढ़ाने की योजना बना रहा है।