Home स्वास्थ एलोवेरा के सबसे अच्छे फायदे जिससे आप रोगों से छुटकारा पा सकते...

एलोवेरा के सबसे अच्छे फायदे जिससे आप रोगों से छुटकारा पा सकते हो, जानिए कैसे…

66
0

आज हम एलोवेरा के पौधे के फायदे और हानियां बताते है जिसे देखकर आपको लगे कि वास्तव में यह पौधा बहुत गुणकारी है । इसके पूरे संसार भर में 450 से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं । परंतु इनमें से केवल पांच प्रजातियां ही हमारे स्वस्थ के लिए गुणकारी है।

एलोवेरा के गुण

1) त्वचा से संबंधित सभी समस्याएं- मुहांसे, धूप से जली हुई त्वचा , झुर्रियों चेहरे के दाग- धब्बे, आंखों के काले घेरे ,फटी हाथ पैरों और एडियो को कोमल बनाने के लिए बहुत ही लाभदायक है।

2) एलोवेरा जेल में किसी भी प्रकार का केमिकल नहीं मिला होता है और यह पूर्णतया प्राकृतिक औषधि है। इसका कोई भी दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है ।

3) एलोवेरा का सलाद के रूप में सेवन करने पर बहुत से विटामिन और पोषक तत्वों की पूर्ति होती है और आप हमेशा स्वस्थ बने रहते है ।

4) लगभग 250 मिलीग्राम एलोवेरा जूस रोज सेवन करने से आप पूरे दिन एकदम स्वस्थ और शरीर में ऊर्जा बनी रहेगी ।

5) यह शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत करता है और रक्त की कमी को दूर करता है।

6) कहीं पर चोट लगने और जलने जैसी समस्याओं को दूर करने में एलोवेरा बहुत लाभदायक है और पुनरुदभवन की क्षमता बढ़ाता है।

7) एलोवेरा जेल और हरी मेहंदी को मिलाकर बालों में लगाने से डैंड्रफ दूर होता है और बालों में चमक आ जाती है।

8) एलोवेरा जेल और गुलाब जल को मिलाकर त्वचा पर लगाने से त्वचा की नमी बनी रहती है ।

9) एलोवेरा जूस पेट से संबंधित समस्याओं को दूर करने में 100% कारगर माना गया है |