Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें गुजरात में भारी बारिश वडोदरा की सड़कों पर घूमते नजर आए मगरमच्छ

गुजरात में भारी बारिश वडोदरा की सड़कों पर घूमते नजर आए मगरमच्छ

27
0

इस वक्त भारी बारिश के कारण गुजरात बेहाल है, राज्य के कई शहरों में आज काफी तेज बारिश हुई है जिससे कि हालात काफी खराब हो गए हैं, अहमदाबाद, वड़ोदरा, वलसाड़ नवसारी राजकोट, सूरत सहित विविध शहरों में भारी बारिश हो रही है। वडोदरा में बुधवार को केवल छह घंटे में 10 इंच बारिश होने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है, प्राप्त जानकारी के मुताबिक वडोदरा में भारी बारिश के कारण अब तक 6 लोग मौत के शिकार हो गए हैं। शहरी प्रशासन ने शहर के निचले इलाकों में रह रहे 4000 से अधिक लोगों को सुरक्षित इलाकों में पहुंचाया है।


वडोदरा में हुई भारी बरसात की वजह से स्थानीय विश्वामित्री नदी में बाढ़ आई है और नदी में रहने वाले मगरमच्छ अब वडोदरा की सड़कों पर घूम रहे हैं।स्थानीय प्रसाशन के सामने अब सबसे बड़ी चुनौती इन मगरमच्छों को वापस नदी में भेजने की है, जब तक मगरमच्छ वापस नहीं होते हैं तब तक सड़कों पर खतरा बना रहेगा। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।

वायरल हो रहे पहले वीडियो में वडोदरा की सड़कों पर मगरमच्छ साफ देखे जा सकते हैं
विश्वामित्री नदी में लगभग 260 मगरमच्छ हैं

वायरल हो रहे पहले वीडियो में वडोदरा की सड़कों पर मगरमच्छ साफ देखे जा सकते हैं, जबकि दूसरे वीडियो में एक मगरमच्छ पानी में खड़े एक कुत्ते पर हमला करता हुआ दिखाई दे रहा है। बताते चलें कि वडोदरा की विश्वामित्री नदी में लगभग 260 मगरमच्छ हैं और भारी बरसात की वजह से नदी का पानी सड़कों पर आ गया है, इसी वजह से मगरमच्छ सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं, इसमें कोई शक नहीं ये वीडियो काफी डराने वाले हैं।