Home अंतराष्ट्रीय प्रिंस ने खुद भेजे ये तोहफे जब भारतीय प्रवासी ने बनायीं दुबई...

प्रिंस ने खुद भेजे ये तोहफे जब भारतीय प्रवासी ने बनायीं दुबई शासक की खूबसूरत तस्वीर

37
0

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दुबई में रह रहे भारतीय प्रवासी ने दुबई शासक की खुद से तस्वीर बनाकर उनके दिल में अपनी एक ख़ास जगह बना ली। बताया जा रहा है कि इस भारतीय कलाकार ने UAE नेताओं के खूबसूरत चित्र बनाने के लिए एक असामान्य माध्यम का इस्तेमाल किया है ,तो वहीँ UAE शेख ने ऐलान किया एक्सपो 2020 का लोगो के तौर पर इन तस्वीरों को इस्तेमाल किया जाएगा।

सूत्रों से मिली जानकारी में पता चला कि कलाकार ने अपने नायक शेख मोहम्मद के बहुत विस्तृत और जटिल चित्र बनाने के लिए चार आकारों के टिकटों का उपयोग किया, और अब UAE शेख ने उस भारतीय कलाकार को किसी दिन उपहार देने की उम्मीद जताई है। शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम, UAE के उप-राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री और दुबई के शासक, और आगामी एक्सपो 2020 के कलाकार अशोक कुमार नाथभाई जादव ने एक्सपो 2020 के लोगो के स्टाम्प छापों का इस्तेमाल करके एक चित्र चित्रित किया है ।

एक भारतीय व्यवसायी और कलाकार, जो UAE में जन्मे और पले-बढ़े हैं, जिनका नाम अशोक है और 1989 से संयुक्त अरब अमीरात के निवासी हैं। अशोक ने बताया कि वे मूल रूप से गुजरात के हैं। उनके पिता ने यहां व्यवसाय करने के लिए परिवार सहित यहाँ आ गए। गल्फ इंडियन हाई स्कूल के एक पूर्व छात्र, अशोक की शादी अब मिताल अशोक कुमार से हुई है और उनके दो लड़के हैं जिनकी उम्र 16 और तीन साल है।