Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़/ व्यापारी को फ्रेंचाइजी देने का दिया झांसा, 20 लाख लेकर फरार...

छत्तीसगढ़/ व्यापारी को फ्रेंचाइजी देने का दिया झांसा, 20 लाख लेकर फरार , जांच शुरू

46
0

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक व्यापारी के साथ 20 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ठगों ने व्यापारी को फ्रेंचाइजी देने का झांसा दिया था. चार महीने बाद जब कुछ हाथ नहीं लगा तब पीड़ित व्यापारी ने पुलिस से इस मामले की शिकायत की. फिलाहाल पुलिस कुछ आरोपी से पूछताछ कर रही है.

गरियाबंद में एक व्यापारी से 20 लाख की ठगी की गई है. व्यापारी ने सिटी कोतवाली में मामले की शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित के मुताबिक श्योर मार्ट के संचालक ने अपने माल की फ्रेंचाइजी देने का लालच देकर उससे 20 लाख रुपए जमा कराए थे. साथ ही व्यपार में कई तरह के लालच भी दिए थे.

मगर चार महीने बीत जाने के बाद भी जब उसे कुछ नहीं मिला तो उसने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई. मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस ने पतासाजी शुरू की तो आरोपी द्वारा रायपुर में भी एक व्यपारी के साथ इसी तरह की ठगी करने का पता चला और उस मामले में आरोपियों के जेल में होने की बात सामने आई. पुलिस ने शुक्रवार को न्यायाल के आदेश पर आरोपियों को रिमांड में लेकर पूछताछ की.