Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें युवक को हुआ ट्रांसजेंडर से ‘प्यार’, प्रपोजल न मानने पर जान से...

युवक को हुआ ट्रांसजेंडर से ‘प्यार’, प्रपोजल न मानने पर जान से मारने की धमकी

76
0

वडोदरा की एक ट्रांसजेंडर मॉडल जोया खान ने सूरत के अक युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। अपनी शिकायत में उसने आरोप लगाया है कि सूरत जेल में बंद एक व्यक्ति उसे लगातार प्रेम संबंध बनाने के लिए मजबूर करता है। और अगर वह व्यक्ति के बारे में नहीं बोलता है, तो वह मारने की धमकी भी देता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह आरोप लगाने वाली ट्रांसजेंडर शहर के नवापुर इलाके में रहती है। एक पत्रिका में इस ट्रांसजेंडर की तस्वीर देखने के बाद धमकी देने वाले शख्स को उससे प्यार हो गया था। इस ट्रांसजेंडर का नाम जोया खान है और यह मॉडलिंग भी करती है। जोया खान ने सूरत के रहने वाली साकीर खान के खिलाफ शिकायत की है। उसने कहा है कि उसकी तस्वीर देखकर साकीर उसके प्यार में पड़ गया। बाद में दोनों संपर्क में आए और अच्छे दोस्त बन गए। कुछ समय बाद साकीर ने जोया के सामने अपने प्यार का इजहार किया लेकिन ट्रांसजेंडर होने की वजह से जोया ने उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया। इसके बाद साकीर उसे लगातार फोन कर दबाव बनाने लगा। जोया की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।