Home समाचार सिरफिरे ने अपनी पत्नी को पहाड़ से दिया धक्का, उसके बाद खींचने...

सिरफिरे ने अपनी पत्नी को पहाड़ से दिया धक्का, उसके बाद खींचने लगा तस्वीरें

60
0

महाराष्ट्र के नासिक में खुद पति ने ही अपनी पत्नी को पहाड़ की चोटी से धक्का देकर मार डाला। पुलिस ने बताया कि आरोपी बाबूलाल काडे ने रविवार को नंदूरी पहाड़ से अपनी पत्नी कविता को धक्का दिया। बता दें कि नंदूरी पहाड़ पर देवी सप्तश्रृंगी का प्रसिद्ध मंदिर है जहां वो अपनी पत्नी को घुमाने का बहाना करके लाया था। पुलिस ने बताया कि पत्नी को धक्का देने के बाद बाबूलाल ने उसकी तस्वीरें भी खींची। ऐसे करते देख कुछ श्रद्धालुओं ने उसे देख लिया और पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। 

दंपति मध्यप्रदेश का रहने वाला है। घटना के बाद खाई से कविता के शव को निकाला जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि अपराध के कारणों की जांच की जा रही है। बाबूलाल पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है।