Home समाचार आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ऐसा क्या कह दिया कि कांग्रेस में मच...

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ऐसा क्या कह दिया कि कांग्रेस में मच गया बवाल…

69
0

कांग्रेस में नए अध्यक्ष के चयन को लेकर कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक अगले हफ्ते बुलाई जा सकती है, लेकिन उससे पहले कई नेता राहुल गांधी की वापसी की वकालत कर रहे हैं तो कुछ नेता गांधी परिवार से इतर किसी को राष्ट्रीय अध्यक्ष न बनाने की नसीहत दे रहे हैं। इसी क्रम में लखनऊ से पार्टी के उम्मीदवार रहे आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक ऐसा ट्वीट कर दिया जिसने एक नया विवाद शुरू कर दिया है। उनके इस ट्वीट से कई वरिष्ठ नेता नाराज भी बताए जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव में लखनऊ से कांग्रेस उम्मीदवार रहे आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट कर  लिखा है कि राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद सीडब्ल्यूसी से मेरा आग्रह है कि कार्यकर्ताओं की भावना को देखते हुए किसी कमजोर नेता को थोपने की बजाय एआईसीसी का खुला सत्र बुलाकर एक सशक्त और सक्षम अध्यक्ष का चुनाव किया जाये,जो बीजेपी और आरएसएस से लडऩे की हिम्मत रखता हो। यह ट्वीट कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं को नागवार गुजर रहा है। कांग्रेस राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया ने कहा कि मैं आचार्य प्रमोद को इतना ही कहना चाहूंगा कि वो सीडब्ल्यूसी के नेताओं की सामूहिक समझ पर भरोसा रखें। बता दें कि आचार्य प्रमोद कृष्णम कल्कि फाउंडेशन के संस्थापक हैं। 2014 का चुनाव उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर उत्तरप्रदेश के संभल से लड़ा था वही 2019 में लखनऊ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ  चुनाव लड़े और तीसरे नंबर पर रहे। आचार्य प्रमोद कृष्णम सोशल मीडिया पर खासे लोकप्रिय हैं।