Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दो अ​फसरों को नोटिस जारी...

छत्तीसगढ़ : स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दो अ​फसरों को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

18
0

सीधे-सौम्य स्वभाव के माने जाने वाले छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अपने विभागीय अधिकारियों से बेहद नाराज हो गए हैं. टीएस सिंहदेव इतने नाजार हुए हैं कि स्वास्थ्य संचालक सिखा राजपूत सहित दो वरिष्ठ अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. दरअसल पूरा मामला आयुष्मान भारत योजना के अतिरिक्त सीईओ विजेंद्र कटरे के संविदा अवधि बढ़ाने का है.

विजय कटरे मामले में स्वास्थ्य मंत्री ने मौजूदा शर्तों के साथ तीन माह के लिए सेवा अवधि बढ़ाने के निर्देश दिए थे. जिसके विपरित स्वास्थ्य संचालक सिखा राजपूत ने आदेश जारी किया. इस बात से ही मंत्री टीएस सिंहदेव नाराज हो गए. मीडिया से बात करते हुए टीएस सिंहदेव ने कहा कि जो अधिकार मंत्री के हैं उस पर अपनी राय व्यक्त करने का अधिकार अफसरों को है, लेकिन आदेश को दरकिनार करने का नहीं. इस मामले में आदेश को दरकिनार कर दिया गया है. इसलिए ही नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है.